सतना।सतना जिले के नागौद क्षेत्र में भाजपा मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन ने पार्टी की ही एक महिला पदाधिकारी और उनकी बेटी के साथ मारपीट और बदसलूकी की। यह घटना 27 जनवरी की रात करीब 10 बजे की है। घटना के 2 वीडियो भी साामने आए। पहले वीडियो में आरोपी बीजेपी नेत्री की बेटी से मारपीट करता दिखा। दूसरे वीडियो में पीड़िता की मां और भाई से मारपीट करते दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष को इस्तीफा सौंप दिया।गुरुवार को न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ. रश्मि सिंह पटेल पीड़ित परिवार के साथ एसपी कार्यालय पहुंचीं और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन घंटे का अल्टीमेटम दिया। समय सीमा समाप्त होने के बाद शाम को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नागौद थाने का घेराव कर धरना दिया, जो करीब दो घंटे तक थाना परिसर में चला।पीड़िता भाजापा नेत्री –पीड़िता की मां भाजपा की पदाधिकारी हैं, उन्होंने कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी से फोन पर बात कर अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि भाजपा मंडल अध्यक्ष ने बेटी को घसीट-घसीट कर बेरहमी से पीटा और बेटी को बचाने पहुंचे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट की गई।पीड़िता की मां ने सवाल उठाया कि घटना के वीडियो सामने होने के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी अब तक क्यों नहीं हुई, जबकि छोटे अपराधों में तुरंत कार्रवाई हो जाती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी के लोग लगातार धमकियां दे रहे हैं। यह आदमी इतना खतरनाक है कि जिसे चाहता है उसे छेड़ता है। पूरी बात सुनने के बाद पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भरोसा दिलाया कि वे इस मामले में स्वयं एसपी से बात करेंगे।
भाजपा मंडल अध्यक्ष ने मां और बेटी को पीटा: नेत्री ने दिया आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 3घंटे का अल्टीमेटम