श्री टेकचंदजी महाराज ट्रस्ट कड़छा अमित चौहान निर्वाचित

महिदपुर। श्री दामोदरवंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज के रजिस्टर्ड ट्रस्ट श्री टेकचंद जी महाराज रजिस्टर्ड ट्रस्ट कड़छा जिला उज्जैन के पंच वर्षीय चुनाव 18 जनवरी को गुरुधाम कड़छा में संपन्न हुए। जिसमें महाकाल पैनल की एकतरफा जीत हुई। उक्त निर्वाचन में अमित चौहान (कोट भिड़ोता वाले) अध्यक्ष पद पर विजय हुवे। एवं पुरी महांकाल पैनल साहित ट्रस्टीयो की इस प्रचंड जीत पर ट्रस्ट के नव नियुक्त राष्टीय अध्यक्ष अमित चौहान एवं सभी पदाधिकारियों ने समाजजनों का आभार वयक्त किया एवं समाजहित में एकजुट होकर कार्य करने की अपेक्षा जताई। समाजजनों द्वारा इस जीत पर नवनिर्वाचित टीम का भव्य स्वागत किया गया। महिदपुर समाज अध्यक्ष अनिल सोनगरा, कमलेश चावड़ा,ताराचंद धन्नालाल सोनगरा, गौरव सोनगरा, दिनेश सोलंकी, अजय यादव , राजेंद्र यादव राजेश सोनगरा एवं सभी समर्थकों ने टीम को बधाई दी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment