उज्जैन की महिलाओं ने पारंपरिक हल्दी-कुमकुम पर्व का आयोजन विष्णु वाटिका में र श्रद्धा के साथ किया। कार्यक्रम में समाज की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सहभागिता करते हुए आपसी भाईचारे और संस्कृति की झलक प्रस्तुत की।
आयोजन की शुरुआत मंगलाचरण एवं भजन-कीर्तन से हुई, जिसमें महिलाओं ने सामूहिक रूप से भक्ति गीत गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद महिलाओं के लिए विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खेलों के माध्यम से न केवल मनोरंजन हुआ, बल्कि आपसी मेलजोल और आत्मीयता भी बढ़ी।
कार्यक्रम के दौरान हल्दी-कुमकुम की परंपरा निभाते हुए महिलाओं ने एक-दूसरे को तिलक लगाकर सुख-समृद्धि की कामना की। समाज की महिला अध्यक्ष ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज की महिलाएं एकजुट होती हैं और हमारी सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम का समापन सामूहिक प्रसादी एवं आपसी शुभकामनाओं के साथ हुआ।