श्री कालभैरव मंदिर में दिसंबर के अंतिम सप्ताह में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ रही

उज्जैन

श्री कालभैरव मंदिर में दिसंबर के अंतिम सप्ताह में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। भीड़ के दबाव को देखते हुए प्रशासन ने मंदिर में प्रोटोकॉल व्यवस्था को बंद कर दिया है। इस निर्णय के कारण सामान्य दर्शनार्थियों को अब दो घंटे के अंतराल में दर्शन हो पा रहे हैं।

यह भीड़ 25 दिसंबर से ही बनी हुई है, खासकर अवकाश वाले दिनों और शनिवार-रविवार को श्रद्धालुओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है।

देशभर से आने वाले श्रद्धालु पहले महाकाल मंदिर के दर्शन करते हैं और फिर शहर से लगभग आठ किलोमीटर दूर स्थित श्री कालभैरव मंदिर पहुंचते हैं।

मंदिर समिति की प्रशासक संध्या मारकंडे ने बताया-

मंदिर के सामने के मैदान में बैरिकेडिंग बढ़ाई मंदिर की व्यवस्था में लगे राजस्व विभाग के आरआई सुनील बौरासी ने जानकारी दी कि भीड़ प्रबंधन के लिए मंदिर के सामने के मैदान में बैरिकेडिंग बढ़ा दी गई है। पहले दर्शनार्थी सात लेयर की बैरिकेडिंग से होकर मुख्य गेट तक पहुंचते थे, लेकिन अब बैरिकेडिंग मंदिर से दूर पार्किंग के पास से शुरू की गई है।

दर्शनार्थियों के लिए पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्था के साथ ही मंदिर प्रांगण में एक मेडिकल टीम भी तैनात की गई है। रविवार को मंदिर मार्ग पर शिप्रा पुल पर जाम की स्थिति भी बनी रही, जिसके कारण लोक परिवहन के वाहनों ने बाहरी दर्शनार्थियों को केंद्रीय भैरवगढ़ जेल से पहले ही छोड़ दिया।

जिला प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कालभैरव मंदिर में राजस्व अधिकारियों को शिफ्ट के अनुसार तैनात किया है। इसके अतिरिक्त, थाने और पुलिस लाइन से पुलिस बल बढ़ाया गया है, जिसमें लगभग 50 पुलिसकर्मी शामिल हैं। निजी कंपनी के 30 सुरक्षा कर्मचारी भी मंदिर की व्यवस्था में लगाए गए हैं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment