पूर्व सैनिकों द्वारा महाकाल में विजय अमृत कलश का पूजन

उज्जैन।रविवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर में 54वें विजय दिवस, 27वें कारगिल विजय दिवस और राष्ट्र की सफल सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर की स्मृति में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारतीय सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिकों का 10 सदस्यीयप्रतिनिधिमंडल कर्नल पीवी हरि के नेतृत्व में पवित्र विजय अमृत कलश के साथ मंदिर पहुंचा।पुष्पांजलि अर्पित कर देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।प्रतिनिधिमंडल ने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए और विजय अमृत कलश का पूजन किया। इसके बाद, मंदिर के नंदी हॉल में कलश पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।मंदिर समिति द्वारा पूर्व सैनिक प्रतिनिधिमंडल का सम्मान किया गया।श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रशासन ने पूर्व सैनिकों के आगमन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की थीं। श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक हिमांशु कारपेंटर और आईटी शाखा प्रभारी दीपक परमार ने पूर्व सैनिक प्रतिनिधिमंडल का सम्मान किया।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment