उज्जैन।उज्जैन और आसपास के संभाग के जिलों में नव वर्ष पर होने वाली भीड़ को देखते हुए नववर्ष को लेकर एडीजी व डीआईजी ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। उज्जैन जोन के ADG उमेश जोगा तथा DIG नवनीत भसीन द्वारा उज्जैन रेंज के जिलों उज्जैन, देवास, शाजापुर एवं आगर मालवा की कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की गई।आगामी नववर्ष 2026 के अवसर पर मंदिरों, पिकनिक स्पॉट, बाजार मॉल पार्क आदि भीड़भाड़ वाली जगह पर सतर्कता बरतने और शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ADG ने जिले के सभी एसपी को निर्देशित कर सतर्क रहने के निर्देश दिए है। ADG उमेश जोगा ने खासकर लेट नाइट पार्टी , नव वर्ष पर मंदिरों में लगने वाली भीड़ को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए है।-संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सतत एवं सघन पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाए तथा आवश्यकता अनुसार फिक्स पिकेट/प्वाइंट लगाए जाएं।-सार्वजनिक स्थलों जैसे होटल, रेस्टोरेंट, रिसॉर्ट, ढाबा, बाजार, पार्क, मॉल एवं धार्मिक स्थलों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस की प्रभावी तैनाती की जाए।-महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, मॉल एवं बाजार क्षेत्रों में एंटी-सैबोटाज चेकिंग कराई जाए।-यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखा जाए तथा नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध ब्रीथ एनालाइजर के माध्यम से सघन जांच की जाए।-नववर्ष की पूर्व संध्या पर शराब पीकर वाहन चलाने, हुड़दंग करने एवं अन्य अवैधानिक कृत्यों में संलिप्त व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखते हुए साक्ष्य अनुसार कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।-पिकनिक स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। नदी, डैम एवं जलाशयों के समीप स्थित पिकनिक स्थलों पर मोटर बोट, गोताखोर एवं अन्य आवश्यक सुरक्षा उपकरणों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।-छात्रावासों में जाकर संबंधित स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को नववर्ष के अवसर पर सुरक्षा, अनुशासन एवं कानून पालन के संबंध में आवश्यक समझाइश एवं मार्गदर्शन दिया जाए।-शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाए, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हो सके और किसी परिवार को शोकग्रस्त न होना पड़े।-किसी भी प्रकार के हथियार लेकर चलने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा एवं उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।-तेज गति से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्रवाई की जाए।-नववर्ष के आयोजनों के दौरान ध्वनि प्रदूषण न हो, इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए तथा ध्वनि प्रदूषण करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाए।
नववर्ष पर पिकनिक स्पॉट मंदिरों और पार्टियों में सतर्कता बरते-ADG: भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग-पुलिस बल तैनाती के आदेश
