कार में बना रखा था सट्टा खाईवाली का ठिकाना

उज्जैन। क्रिकेट सट्टे पर नजर रख रही पुलिस से बचने के लिए 2 सटोरियों ने कार में खाईवाली का ठिकाना बना लिया था। एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में घूमते फिरते हार जीत पर दाव लगवाया जा रहा था। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस करने के बाद दोनों को हिरासत में ले लिया।
आईपीएल क्रिकेटलीग के ग्रुप मैच लगभग पूरे होने वाले हैं और सेमीफाइनल राउंड की तैयारियां शुरू हो चुकी है। शेष बचे ग्रुप मैच को लेकर अब बड़े स्तर पर सट्टे का कारोबार शुरू हो चुका है। पुलिस ने अवैध कारोबार करने वालों पर नजरें जमा ली है। जिसमें लगातार सफलता मिल रही है। गुरुवार-शुक्रवार रात बेंगलुरु और गुजरात के बीच मैच चल रहा था। उसी दौरान आईपीएस विनोद कुमार मीणा को खबर मिली कि चलती कार में क्रिकेट का सट्टा खाया जा रहा है। आईपीएस ने क्राइम और साइबर टीम के साथ शहर से दौड़ते हुए ग्रामीण क्षेत्र की ओर गई इनोवा कार की लोकेशन ट्रेस करने का काम शुरू किया। रात 12 बजे के लगभग मैच पूरा होने के बाद कार हासामपुरा जैन मंदिर के समीप आकर रुकी। लोकेशन ट्रेस कर पीछे लगी पुलिस टीम ने जैसे ही कार क्रमांक एमपी 13 जेए 3188 को देखा घेराबंदी कर दी। उसमें सवार कमलेश दास निवासी वेद नगर और अनिल शर्मा निवासी कलालसेरी को हिरासत में लिया गया। उनके पास से 5 मोबाइल और 5 हजार रुपए नगद, एक केलकुलेटर और दस्तावेज कार से जप्त किए गए।