उज्जैन। चिंतामण गणेश मंदिर शकुंतला गेट के पास मिली 9 साल की बालिका को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। चिंतामण थाना एसआई चुन्नीलाल माले ने बताया कि एक बालिका अकेली बदहवास हालत में मंदिर के आसपास घूम रही थी। लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और बालिका को थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने गौतमपुरा में बहन-जीजा के रहने की जानकारी दी। गौतमपुरा पुलिस की मदद से उसके बहन-जीजा का पता लगाया गया। जीजा से संपर्क होने पर सामने आया कि उसके माता पिता चिमनगंज थाने के सामने झुग्गी बस्ती में रहते है। चिमनगंज क्षेत्र पहुंचकर परिजनों की तलाश की गई और उन्हे थाने बुलाया गया। जहां बालिका को उनके सुपुर्द किया गया। बालिका का कहना था कि मां उसके साथ मारपीट करती है, जिसके चलते वह घर से बहन के यहां जाने के लिये निकल गई थी, लेकिन रास्ता भूल गई थी। थाना प्रभारी हेमराज यादव ने बताया कि बालिका को सकुशल परिजनों के सुपुर्द करने में एसआई चुन्नीलाल माले, एएसआई विक्रम वर्मा, प्रधान आरक्षक गणेश कुमार, आरक्षक अल्पेश, कमल पटेल की भूमिका रही।
संबंधित समाचार
-
श्री महाकालेश्वर मंदिर और महाकाल महालोक में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या
उज्जैन | श्री महाकालेश्वर मंदिर और महाकाल महालोक में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए... -
नकली नोट से ड्रग्स खरीदने की फिराक में थे आरोपी – बैंक नोट प्रेस करेगी नंबरों की जांच, फरार आरोपियों की तलाश में दबिश
उज्जैन। नकली नोट छापने की फैक्ट्री का खुलासा होने के बाद दो आरोपी पुलिस की रिमांड... -
चाइना डोर बेची या पतंग उड़ाई तो जाना होगा जेल – पुलिस ने दुकानों पर शुरू की सर्चिंग, 112 पर सूचना देने की अपील
उज्जैन। खूनी-घातक चाइना डोर पर प्रतिबंध के आदेश जारी हो चुके हैं। आदेश के बाद भी...
