चिंतामण मंदिर के पास मिली 9 साल की बालिका

उज्जैन। चिंतामण गणेश मंदिर शकुंतला गेट के पास मिली 9 साल की बालिका को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। चिंतामण थाना एसआई चुन्नीलाल माले ने बताया कि एक बालिका अकेली बदहवास हालत में मंदिर के आसपास घूम रही थी। लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और बालिका को थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने गौतमपुरा में बहन-जीजा के रहने की जानकारी दी। गौतमपुरा पुलिस की मदद से उसके बहन-जीजा का पता लगाया गया। जीजा से संपर्क होने पर सामने आया कि उसके माता पिता चिमनगंज थाने के सामने झुग्गी बस्ती में रहते है। चिमनगंज क्षेत्र पहुंचकर परिजनों की तलाश की गई और उन्हे थाने बुलाया गया। जहां बालिका को उनके सुपुर्द किया गया। बालिका का कहना था कि मां उसके साथ मारपीट करती है, जिसके चलते वह घर से बहन के यहां जाने के लिये निकल गई थी, लेकिन रास्ता भूल गई थी। थाना प्रभारी हेमराज यादव ने बताया कि बालिका को सकुशल परिजनों के सुपुर्द करने में एसआई चुन्नीलाल माले, एएसआई विक्रम वर्मा, प्रधान आरक्षक गणेश कुमार, आरक्षक अल्पेश, कमल पटेल की भूमिका रही।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment