निर्माणाधीन सामग्री हटाने की बात पर हुआ विवाद

उज्जैन। तराना थाना क्षेत्र के एबीरोड ग्राम सनकोटा में जियो पेट्रोल पंप का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण के लिये सामग्री मंगवाई गई थी, जिसे पेट्रोल पंप के सामने डाला गया था। सोमवार-मंगलवार रात महेन्द्र सोंती और उसके 2 साथियों ने पंप कर्मचारी श्याम पिता राजेन्द्र गेहलोत निवासी सलसलई शाजापुर से मोरम हटाने के लिये कहा। श्याम ने कहा कि सुबह तक मोरम और अन्य सामग्री हटा ली जायेगी। जिस पर महेन्द्र और उसके साथी रात में ही सामग्री हटाने की बात पर अड़ गये और श्याम के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। तराना थाना पुलिस ने बताया कि श्याम की शिकायत पर महेन्द्र और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है। तराना थाना क्षेत्र के ही ग्राम दुधली में भी बाबूलाल नरवरिया और कमल चौहान के बीच रोड पर रखी गिट्टी हटाने की बात पर विवाद हो गया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे के साथ लाठियों से मारपीट की। पुलिस ने मामले में क्रास प्रकरण दर्ज किया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment