एजेंसी अमृतसर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब से सटे पाकिस्तान के बॉर्डरों पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। खुफिया एजेंसियों को मिले आतंकी गतिविधियों के इनपुट के बाद सभी जगह सीमा सुरक्षा बल ने अपनी क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय किया है।
टीमों को 24 घंटे गश्त के साथ ड्रोन के साथ निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं। पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का के बॉर्डरों पर किसी भी तरह की संदिग्ध हलचल मिलने पर तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
पिछले कुछ समय से पंजाब बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए हथियार, ड्रग्स और विस्फोटक सामग्री गिराने की घटनाएं सामने आई हैं।