April 26, 2024

उज्जैन। इंदौर के यशवंत सागर बांध का गेट खुलने से उज्जैन के गंभीर डेम में पानी की लगातार आवक जारी है। इंदौर के यशवंत सागर के फुल होने के बाद अब डैम के गेट खुलने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके चलते गंभीर बांध में पानी की आवक तेजी से हो रही है।गंभीर बांध में पिछले कुछ दिनों से तेजी से पानी का इजाफा हुआ है। रविवार रात गंभीर का लेबल 1715 एमसीएफटी था जो मंगलवार को बढ़कर अब 1800 एमसीएफटी पर जा पहुंचा है। इसके बाद भी गंभीर डेम में पानी की आवक बनी हुई है। गंभीर डेम की क्षमता 2250 एमसीएफटी है। पीएचई अधिकारी राजीव शुक्ला ने बताया कि इंदौर में हो रही बारिश की वजह से इंदौर के यशवंत सागर का गेट खुलने से गंभीर डेम में पानी की आवक जारी है। रविवार को गंभीर बांध का जलस्तर 1715 पर पहुंच गया था। सोमवार रात को भी यशवंत सागर के गेट खोले गए। जिससे मंगलवार शाम गंभीर डेम मैं 1800 एमसीएफटी पानी जमा हो गया है। उसके बाद भी गंभीर डैम में पानी की आवक लगातार जारी थी। पूरा डैम भरने के लिए अब 450 एमसीएफटी पानी की ही आवश्यकता है। हालांकि एक चौथाई के लगभग गंभीर डेम में पानी जमा हो गया है।