April 27, 2024

उज्जैन। मिलावटी सोना गिरवी रख व्यवसायी से 14.90 लाख की धोखाधड़ी करने वाला पुलिस की हिरासत में आ गया। गुरुवार को पुलिस उसके साथी की तलाश में सांवेर पहुंची थी। लेकिन गिरफ्त में नहीं आ सका। खाराकुआं थाना प्रभारी रविन्द्र कटारे ने बताया कि बियाबानी चौराहा पर रहने वाला राजेश पोरवाल ब्रोकरशिप करता है। 30 मई को परिचित मुकेश ने सांवेर के रहने वाले अरविंद गेहलोत से मिलवाया था। अरविंद को पैसों की जरुरत थी उसने 4.50 लाख के आभूषण गिरवी रखने को दिये। उसने आभूषण 24 कैरेट के होना बताये थे। राजेश ने आभूषण रख पैसे दे दिये। 3 जून को फिर अरविंद पहुंचा और 4.50 लाख के आभूषण गिरवी रखे। तीसरी बार 13 जून को एक बार फिर 5.90 लाख के आभूषण गिरवी रखे गये। राजेश पोरवाल को 14.90 लाख रुपये देने के बाद शंका हुई थी उसने आभूषणों की जांच कराई। जैसे ही पता चला कि सोने में मिलावट है, वह हैरान रह गया। मामले की शिकायत आवेदन देकर थाने पर की गई। जांच के बाद धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर अरविंद को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है। जिसका कहना था कि उसे सांवेर के रहने वाले प्रहलाद ने गिरवी रखने के लिये दिये थे। उसे 4 से 5 हजार रुपये मिलते थे। पुलिस ने प्रहलाद की तलाश में एक टीम सांवेर भेजी, लेकिन वह गिरफ्त में नहीं आ सका। थाना प्रभारी के अनुसार दूसरे आरोपित के मिलने पर ठगी के मामले में बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है।