April 26, 2024

भस्मारती में शामिल होकर भक्तों ने जताई ख़ुशी

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के कारण 24 दिसंबर से भक्तों के प्रवेश पर लगाया था प्रतिबन्ध

उज्जैन। महाशिवरात्रि से पहले उज्जैन महाकाल मंदिर के भक्तों के लिए बहुत अच्छी खबर है। शुक्रवार से सभी भक्तों को महाकाल की भस्म आरती में प्रवेश शुरू कर दिया गया है | फिलहाल इसके लिए ऑफलाइन टिकट लेना होगा। बाद में इसे ऑनलाइन भी किया जाएगा। अभी सीमित संख्या में भक्तों को प्रवेश दिया जाएगा। लेकिन महाशिवरात्रि के पश्चात् पूरी क्षमता के साथ श्रद्धालुओं को भस्म आरती में प्रवेश मिलने लगेगा। तीसरी लहर को देखते हुए पिछले साल 24 दिसंबर से भस्म आरती में प्रवेश पर रोक लगाई गई थी।

कलेक्टर आशीष सिंह ने इस संबंध में केंद्र सरकार के स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आदेश का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि देश में लगातार कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है। इसी को देखते हुए शुक्रवार को आदेश जारी किए गए हैं। पहले भस्म आरती में श्रद्धालुओं के प्रवेश की क्षमता 1850 लोगों की थी। यहाँ बता दें की सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को ऑफलाइन टिकट लेकर प्रवेश मिलेगा। इसके लिए एक दिन पहले बुकिंग करवानी होगी। महाशिवरात्रि के बाद पूरी क्षमता के साथ ऑनलाइन बुकिंग भक्तों के लिए खोल दी जाएगी।