April 27, 2024

उज्जैन। बस मैनेजर पर एजेंटी विवाद में जानलेवा हमले करने वाले एक बदमाश का गुरुवार को मकान तोडऩे की कार्रवाई की गई। हमले में शामिल दूसरे बदमाश के मकान को भी तोड़ा जाएगा। 15 दिन पहले नानाखेड़ा पर एजेंटी विवाद में इंदौर-उज्जैन के बीच चलने वाली बस के मैनेजर सोहन ठाकुर पर बदमाश जितेन्द्र उर्फ जीतू भाटी और राजकुमार उर्फ कालू झांझोट ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। बदमाशों की खुलेआम गुंडागर्दी और अपराधिक रिकार्डों को खंगाल पुलिस ने उन्हे गुंडा सूची में जोड़ चलाये जा रहे अभियान में उनके मकानों की जानकारी नगर निगम से जुटाई। जितेन्द्र भाटी के मंछामन कालोनी में बना मकान बिना अनुमति और अवैध तरीके से बनाया जाना सामने आया। दोपहर में नीलगंगा थाने की पुलिस और निगम की टीम मंछामन पहुंची और जेसीबी के साथ निगम गैंग के सदस्यों ने हथौड़े चलाकर मकान तोडऩे की कार्रवाई शुुरु कर दी। कुछ देर में ही मकान की ऊपरी मंजिल को तहस-नहस कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि पुलिस ने नगर निगम से हमले में शामिल दूसरे बदमाश राजकुमार के मकानों की जानकारी भी मांगी है। जिसमें सामने आया कि राजकुमार के तीन मकान है, एक मानसरोवर कालोनी, दूसरा ढांचा भवन और तीसरा देवासगेट थाने के पीछे है। तीनों के अवैध निर्माण का रिकार्ड सामने आते ही पुलिस उसके मकानों को तोडऩे की कार्रवाई करेगी।