April 27, 2024

उज्जैन। शहर में एक दिन की राहत के बाद मंगलवार को फिर कोरोना ने शतक लगा दिया। तहसीलों में संक्रमण का अद्र्धशतक लगा है। जिस तरह से कोरोना लगातार बढ़ रहा है उससे प्रतीत होता है कि जल्द राहत मिल पाना मुश्किल है।
जनवरी माह में प्रतिदिन 200 के आसपास कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद अब फरवरी माह के प्रथम दिन भी राहत नहीं मिली है। शहर में सोमवार को संक्रमण का आंकड़ा कम हुआ था, जो एक बार फिर शतक के पार पहुंच गया है। देर रात जारी बुलेटिन में पाजीटिव संख्या 185 रही। शहर के 118 लोगों में संक्रमण पुष्टि हुई है। ग्रामीण क्षेत्र में 11, महिदपुर में 12, नागदा में 17, बडऩगर 8, तराना 9, खाचरौद 9 और घट्टिया तहसील में एक को कोरोना ने अपनी गिरफ्त में लिया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पॉजीटिव दर 8.17 प्रतिशत सामने आई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 1571 हो गई है। मंगलवार को 147 लोगों ने कोरोना को हराया है। मंगलवार से प्रदेश सरकार के आदेश पर पहली से 12 वीं तक के स्कूलों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोल दिया गया है। अगर इसी तरह से तीसरी लहर बनी रही तो अब बच्चों को भी कोरोना अपनी गिरफ्त में लेने से नहीं चुकेगा। अब तक 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का वैक्सीन नहीं लगी है। जिसके चलते अभिभावकों में डर बना हुआ है।