April 27, 2024

उज्जैन। कम्बल ओढ़कर निकले चोरों ने एक बार फिर शनिवार-रविवार रात 4 कालोनियों में गश्त लगाई और लाखों के आभूषणों के साथ एक लाख के लगभग की नगदी चोरी कर ली। सुबह से लेकर दोपहर तक पुलिस वारदात स्थलों पर जांच करती रही, लेकिन फुटेज के अलावा कुछ हाथ नहीं लग पाया। चिमनगंज थाना क्षेत्र के एमआर-5 मार्ग पर रात 2 बजे के लगभग चोरों ने बाफना पार्क कलोनी में रहने वाली दौलतगंज स्कूल की शिक्षिका अनिता पति सत्यप्रकाश सोलंकी के घर पर धावा बोला। अनिता अपनी लेक्चरार बहन दुर्गा सोलंकी के साथ मकान की ऊपरी मंजिल पर सोई हुई थी। चोरों ने नीचे तल पर बने कमरों की तलाशी लेते हुए 70 हजार रुपये नगद, सोने के कंगन, चेन, कान के टॉप्स, चांदी के सिक्के चोरी कर लिये। सुबह नींद से जागने के बाद बहनों को घर में सामान बिखरा और आभूषण के साथ नगदी गायब दिखाई दी तो पुलिस को सूचना दी गई। चिमनगंज पुलिस जांच के लिये मौके पर पहुंची। तभी सामने आया कि चोरों ने खंडेलवाल नगर, कस्तुरी बाग, महालक्ष्मी विहार और शारदा होम कालोनी के पीछे भी मकान और एक मेडिकल का ताला तोड़ा है। वहीं कुछ मकानों में प्रयास किया है। पुलिस ने एक-एक कर सभी कालोनियों में जांच शुुरु कर कैमरों के फुटेज खंगाले इस दौरान सामने आया कि सभी वारदातों को कम्बल ओढकऱ आये 5 बदमाशों ने अंजाम दिया है। कुछ के पैरों में चप्पल तक नहीं है। सभी कम्बल ओढकऱ एक कालोनी से दूसरी कालोनी की ओर जाते दिखाई दे रहे है। पुलिस ने मामले में अनिता सोलंकी की शिकायत पर मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।