April 26, 2024

उज्जैन। पतंग बाजार से गायब चायना डोर का कारोबार दबे छुपे किया जा रहा है। बुधवार को पुलिस ने घेराबंदी कर एक युवक को पकड़ा। जिसके झोले से 50 चकरी चायना डोर की बरामद की गई। पतंगबाजी के लिये उपयोग की जाने वाली चायना डोर के कुछ सालों से घातक परिणाम सामने आने के बाद प्रशासन ने प्रतिबंध लगा रखा है। बावजूद मकर संक्राति का पर्व पास आते ही चोरी छुपे चायना डोर का कारोबार शुरु हो जाता है। जिसके चलते पुलिस धरपकड़ अभियान चला रही है। इस दौरान महाकाल पुलिस को सूचना मिली कि इंदौर गेट पर एक युवक 2 झोले में चायना डोर बेचने के लिये लाया है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की और युवक को हिरासत में लेकर उसके झोलों की तलाशी ली। जिसमें चायना डोर भरी होना सामने आया है। उसे थाने ले जाया गया, झोले से 50 चकरी बरामद हुई। डोर पर प्रतिबंध लगा होने के चलते हिरासत में लिये गये युवक रितिक पिता दिलीप जादौन 20 वर्ष निवासी नलियाबाखल के खिलाफ धारा 188 का केस दर्ज किया। टीआई मुनेन्द्र गौतम के अनुसार जब्त की गई चायना डोर की कीमत 15 हजार रुपये होना सामने आई है। विदित हो कि 3 जनवरी को महाकाल पुलिस ने उपकेश्वर चौराहा लोहे का पुल क्षेत्र से चुलबुल पतंग सेंटर संचालक को 25 चकरी के साथ पकड़ा था। उससे पहले 30 दिसंबर को हरि मजिस्द के पास से एक युवक 2 चकरी के साथ गिरफ्त में आया था। महाकाल पुलिस के साथ नीलगंगा पुलिस ने भी 10 जनवरी को जयसिंहपुरा में किराना दुकान से 20 चकरी प्रतिबंधित डोर की जब्त की थी।