April 27, 2024

ब्रह्मास्त्र उज्जैन। नवंबर माह में अभी प्रतिदिन ही जमकर शादियां हो रही है। सड़कें बारातों से पटी नजर आ रही है। क्योंकि विवाह के मुहूर्त अभी खूब है।  आपको बता दे कि नवंबर में आगामी 30 तारीख तक विवाह के लिए मुहूर्त थे। इसके बाद दिसंबर में भी 14 तारीख तक अलग-अलग दिनों में शादी ब्याह के लिए मुहूर्त आ रहे है। इसके बाद मलमास लगेगा और शादियां रुक जाएगी। फिर जनवरी में मकर संक्रांति पर्व से मलमास खत्म होने के साथ शादियों की शुरुआत होगी। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डब्बावाला ने बताया कि इस माह 30 नवंबर तक  जमकर शादियां हुई। दिसंबर में 14 दिसंबर को आखिरी मुहूर्त होगा। इसके पश्चात धनु संक्रांति का मलमास लगेगा। एक माह में विवाह आदि शुभ कार्य व पूजन-पाठ संबंधी आयोजन नहीं होंगे। मलमास मकर संक्रांति पर्व 14 जनवरी तक रहेगा। इसके बाद शुभ कार्य फिर शुरू किए जा सकेंगे। अगहन के बाद अब 15 जनवरी से यानी पौष माह में विवाह के मुहूर्त आएंगे। कोरोना के चलते पिछले 2 वर्षों से शादियां नहीं हो पा रही थी तथा बीच में कुछ शादियां हुई भी सही तो कोरोना से सुरक्षा के चलते शासन, प्रशासन ने इतने नियम सख्त कर दिए थे कि लोग ठीक से शादियां नहीं कर पाए और कई लोगों ने तो प्रतिबंध के चलते शादियां निरस्त भी कर दी थी। अब जब सारे प्रतिबंध हटे तो शहर में जमकर शादियां हुई और सड़कों पर बारातें निकली।