पेंशन से परेशान शिक्षक परिवार  उज्जैन में मनोकामना यात्रा निकाली

– दशहरा मैदान में हुई सभा, सांसद बोले – मैं आपके साथ हूं

ब्रह्मास्त्र उज्जैन। शिक्षक परिवार पेंशन को लेकर परेशान है। ऐसी कई प्रमुख मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व में पेंशन मनोकामना यात्रा निकाल रहा है। उज्जैन में भी इस यात्रा का आयोजन हुआ। दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि मैं शिक्षक समूदाय के साथ हूं और भोपाल से लेकर दिल्ली तक  सहयोग करूंगा। विशेष अतिथि रमेशचन्द्र शर्मा थे। स्वागत भाषण आजाद अध्यापक शिक्षक संघ उज्जैन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र माहेश्वरी ने दिया। सम्मेलन में प्रांत अध्यक्ष पटेल ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा सरकार तो सही चल रही है परंतु अधिकारी सही नहीं है। अब आजाद अध्यापक शिक्षक संघ आंदोलन कर इन्हें सुधारेगा। मृत व सेवानिवृत्त शिक्षकों के परिवारों की ग्रेज्युटी तथा पेंशन नहीं मिल रही है। इससे शिक्षक परिवार परेशान है। सम्मेलन को गोविन्द बिसेन, प्रकाश शुक्ला, राजेन्द्र सिंह सैंधव, श्याम मीणा, दिनेश मंडलोई, राजेन्द्र सोनी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर परसराम कापड़िया, सुरेन्द्र पंवार, हेमन्त माथुर, सेवाराम मकवाना, संजय राठौर, मनोहर महेश जाट, मनसुखलाल मालवीय, मुकेश शर्मा, राजेश वर्मा आदि उपस्थित थे।