April 27, 2024

उज्जैन। महानंदा नगर एरिना ग्राउंड में दौड की प्रैक्टिस कर रहे आरक्षक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दौडने के दौरान टकराने की बात को लेकर बच्चों को ट्रेनिंग देने वाले कोच ने गालियां दी तथा साथियों के साथ मिलकर आरक्षक को पीट दिया। मामले में माधवनगर पुलिस ने आरक्षक की शिकायत पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि वैभव देवड़ा निवासी तराना हालमुकाम केसर बाग कालोनी आरक्षक है तथा डीआइजी के बंगले पर तैनात है। वैभव सोमवार शाम को महानंदा नगर एरिना ग्राउंड में दौड की प्रैक्टिस करने पहुंचा था। वहां दौडने के दौरान उसकी अनुज सिसौदिया नामक एक कोच से टक्कर हो गई। जिस पर अनुज ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वैभव को पीट दिया। मारपीट में वैभव घायल हो गया। सूचना मिलने पर माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंची और अनुज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वैभव की शिकायत पर अनुज व उसके तीन साथियों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है।