March 28, 2024

भोपाल

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर शाम जिलों व निजी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से संवाद के दौरान कहा कि लॉकडाउन सीमित अवधि का ही रखा जाएगा। जिला स्तर पर यदि रविवार के साथ शनिवार का लॉकडाउन रखने की आवश्यकता हो, तो इस संबंध में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप जिला स्तर पर निर्णय ले सकता है। वर्तमान में संडे लॉकडाउन भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, विदिशा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, बड़वानी, बैतूल, खरगोन और रतलाम में जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य आग्रह के अंतर्गत जिलों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि कोरोना वॉलेंटियर्स को जिला प्रशासन द्वारा परिचय- पत्र जारी किए जाएंगे। कोरोना संक्रमण को रोकने में स्व-प्रेरणा से बने कोरोना स्वयं-सेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्हें रोको टोको अभियान तथा अन्य गतिविधियों में इस परिचय-पत्र से मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में राज्य के बाहर से आ रहे व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण और आवश्यकता होने पर उन्हें आईसोलेशन में रखने की व्यवस्था की जाएगी। संवाद के दौरान खजुराहो सांसद एवं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और गायत्री परिवार के सदस्यों ने भी अपने सुझाव रखे।