नई दिल्ली। पीएम मोदी शनिवार को 18वें रोजगार मेले में 61 हजार जॉब लेटर बांटेंगे। ये नियुक्ति गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों में की गई है। रोजगार मेले का आयोजन देश के 45 जगहों पर किया जाएगा। रोजगार मेले का आयोजन देश भर में 45 स्थानों पर किया जाएगा। पिछला रोजगार मेला 24 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया गया था। प्रधानमंत्री ने 22 अक्टूबर 2022 को रोजगार मेले का पहला फेज शुरू किया था। अब तक 11 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल चुका है।
18वां रोजगार मेला आज- पीएम 61 हजार जॉब लेटर बांटेंगे