121 जोड़ों के विवाह में शामिल होंगे नड्‌डा:बोले-बंगाल में बंगाली असुरक्षित, बदलाव की आवश्यकता;

जबलपुर। जबलपुर की धरती से बंगाल को संदेश देना होगा कि बंगाल में भी बदलाव की आवश्यकता है। जिस बंगाल ने देश को नेतृत्व दिया आज वह बंगाल मुसीबत में है, सारे देश को आज बंगाल के साथ खड़े होकर मुसीबत से निकलना चाहिए। यह बात केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने कही। वे 121 जोड़ों के विवाह-निकाह के साथ अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने जबलपुर आए हैं।इस कार्यक्रम से पहले नड्‌डा बंगाली क्लब के 100 साल पूरे होने पर आयोजित शताब्दी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बंगाल में बंगाली असुरक्षित हो जाएं, यह विडंबना है। आज हम जहां नेताजी सुभाषचंद्र बोस को याद कर रहे हैं तो वहीं आज हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि बंगाल को ऐसे कुशासन से मुक्त करवाएं, इसके लिए भी हमें अपना संदेश पहुंचाना चाहिए। अप्रैल-मई में हमें यह मौका भी मिलेगा। हम सबको अपने रिश्तेदारों से बातचीत करते हुए प्रजातांत्रिक तरीके से वहां पर बदलाव लाने के लिए योगदान करना होगा।…तो आजादी का खंडित रूप दिखाई नहीं देता-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस अगर स्थिर रूप से कांग्रेस का नेतृत्व करते तो आजादी का यह खंडित रूप दिखाई नहीं देता। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद तथाकथित कांग्रेस के नेताओं ने भारत के स्वाभिमान के साथ स्वाधीनता के बाद कश्मीर में गलती की हैं। मुझे गर्व है कि जनसंख्या के पहले अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने उस गलती को पकड़ लिया, जिसका परिणाम देश ने लंबे समय तक चुकाया, लेकिन हमारे राजनीतिक दल ने उस गलती को ठीक किया।विवाह के लिए 118 मंडप बनाए-शहर के शहर के गैरीसन मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए करीब एक एकड़ में टेंट लगाकर सजाया गया है। मंच पर केंद्रीय मंत्री और सीएम के साथ नवविवाहित जोड़े भी रहेंगे। इसके साथ ही अलग-अलग 118 मंडप बनाए गए है, इसके साथ ही मुस्लिम रीति रिवाज से होने वाले तीन निकाह की भी व्यवस्था की गई है।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment