यूपी के 74 जिलों में ब्लैकआउट, युद्ध का सायरन बजा, गोरखपुर में डमी मिसाइल गिरी, कानपुर में धमाका

ब्रह्मास्त्र गोरखपुर

यूपी के 74 जिलों में शुक्रवार शाम 6 बजे से ब्लैकआउट हुआ। मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजते ही हर जगह अंधेरा छा गया। गोरखपुर में जहां डमी मिसाइल गिरी, वहीं कानपुर में धमाके की आवाज सुनकर लोग जमीन पर लेट गए। वाराणसी में बिल्डिंग में फंसी महिला को रस्सी के सहारे बचाया गया। प्रयागराज में माघ मेले के बसंत पंचमी नहान की वजह से कल मॉकड्रिल होगा।

आॅपरेशन सिंदूर के समय भी ऐसा ही मॉक ड्रिल देखने को मिला था। सीएम योगी ने लखनऊ पुलिस लाइन से मॉक ड्रिल की मॉनिटरिंग की। उन्होंने इसमें हिस्सा लेने वाली सभी टीमों की तारीफ की। सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर यूपी में 10 मिनट के लिए ब्लैकआउट किया गया।
मॉक ड्रिल युद्ध के समय हवाई हमलों जैसे हालात में दुश्मन से लोकेशन छिपाने और सुरक्षा तैयारियों को परखने के लिए कराया जाता है। सिविल डिफेंस, एनडीआरएफ, होमगार्ड, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस मॉक ड्रिल में शामिल रहीं। प्रशासन ने सभी जिलों में इसके लिए पहले ही जगहों को चिन्हित किया था।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment