महिदपुर। शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणा में आज से पाँच दिवसीय करियर मार्गदर्शन मेला एवं करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश पाठक एवं शिक्षकगण द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को शैक्षणिक एवं व्यावसायिक कौशल आधारित मार्गदर्शन प्रदान करना रहा। इस अवसर पर यूनिसेफ द्वारा आयोजित वेबिनार के माध्यम से विद्यार्थियों को कौशल करियर योजना, करियर कार्ड्स, भविष्य की तैयारी तथा शासकीय सेवाओं से संबंधित करियर विकल्पों की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मार्गदर्शन देते हुए सुरेश मालवीय ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं में रुचिकर विषयों का चयन करने से उच्च शिक्षा में लक्ष्य निर्धारण सरल हो जाता है। मनोज पाटीदार ने विद्यालय में संचालित कृषि विषय के अंतर्गत बागवानी, उन्नत कृषि तकनीक, कृषि प्रसंस्करण, पशुपालन, डेयरी उत्पाद तथा कृषि क्षेत्र से जुड़े विभिन्न रोजगार अवसरों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य ओ.पी. पाठक ने रामधारी सिंह ह्यदिनकरह्ण की कविता के माध्यम से विद्यार्थियों में साहस, आत्मविश्वास एवं लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता का भाव जागृत किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने रुचिकर विषय का चयन विषय शिक्षकों से चर्चा कर करना चाहिए, जिससे भविष्य का निर्माण सुदृढ़ हो सके। कार्यक्रम में बाबूलाल बमनावत एवं तरुण प्रजापति द्वारा भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर उनका मनोबल बढ़ाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी सत्यनारायण शर्मा द्वारा दी गई।
नारायणा में पाँच दिवसीय करियर मेले का शुभारंभ