खरगोन।खरगोन में गुरुवार दोपहर जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्ट्रेट का घेराव करने का प्रयास किया। यह विरोध एसआईआर (SIR) प्रक्रिया के तहत वैध मतदाताओं के नाम सूची से हटाने के खिलाफ था। दोपहर करीब 12:30 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ताओं को अंदर जाने से रोक दिया गया, जिससे चक्काजाम की स्थिति बन गई। लगभग 2 घंटे धरना सभा चली।प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रवि जोशी और जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि नाईक के नेतृत्व में 200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के सामने चित्तौड़गढ़-भुसावल राजमार्ग पर धरना दिया। लगभग दो घंटे चले इस आंदोलन में जिले भर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। इंदौर रोड बंद होने के कारण प्रशासन को वाहनों का मार्ग परिवर्तित कर उन्हें मंडी रोड से भेजना पड़ा।कोर्ट जाने की चेतावनी दी -धरना सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रवि जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने एसआईआर प्रक्रिया के संबंध में जिला निर्वाचन विभाग को सभी परिस्थितियों से अवगत कराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिले में 40 हजार वैध मतदाताओं के नाम पर झूठी आपत्तियां लगाकर उन्हें हटाने की प्रक्रिया चल रही है।जोशी ने मांग की कि आपत्ति दर्ज कराने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए, क्योंकि कांग्रेस के पास वैध मतदाताओं के दस्तावेज मौजूद हैं।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि नाईक ने आरोप लगाया कि जिला निर्वाचन आयोग भाजपा के दबाव में काम कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि जिले में कुल 40 हजार और खरगोन विधानसभा क्षेत्र में 12,500 से अधिक मतदाताओं के नाम पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने झूठी आपत्तियां दर्ज कराई हैं।नाईक ने कहा कि कांग्रेस ने पंचायत से संबंधित दस्तावेज मंगवाए हैं और चेतावनी दी कि यदि किसी भी वैध मतदाता का नाम सूची से हटाया गया, तो जिला कांग्रेस कमेटी निर्वाचन आयोग की इस कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट का रुख करेगी।