शिमला-मनाली में सीजन की पहली बर्फबारी एयरपोर्ट पर बर्फ, कई फ्लाइट्स कैंसिल
ब्रह्मास्त्र देहरादून
उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से मौसम बदल गया है। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में देर रात से बारिश हो रही है। तेज हवाएं चल रही हैं। इससे कई जिलों में तापमान घट गया है। हिमालय के राज्यों में भी बारिश-बर्फबारी का एक और दौर शुरू हो गया है। हिमाचल के शिमला-मनाली में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। इससे साढ़े तीन महीने से चल ड्राई स्पेल खत्म हो गया है। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में बर्फबारी का दौर जारी है। शुक्रवार को श्रीनगर में बर्फबारी के कारण, फ्लाइट आॅपरेशन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। श्रीनगर-जम्मू हाईवे बंद है। नवयुग टनल के पास ट्रैफिक रोक दिया गया है। मुगल, सिंथन और एसएसजी सड़कें भी बंद हैं।