बाल विवाह के विरुद्ध हुआ जन जागरूकता कार्यक्रम

महिदपुर। शासकीय महाविद्यालय महिदपुर में “बाल विवाह के विरुद्ध जन जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आशा सक्सेना ने की। मुख्य वक्ता डॉ. रीना अध्वर्यु ने अपने व्याख्यान में बताया की बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है जो न केवल बच्चों के बचपन को छीन लेती है, बल्कि उनके स्वास्थ्य, शिक्षा और भविष्य पर भी गहरा नकारात्मक प्रभाव डालती है। इसके विरुद्ध जन जागरूकता पैदा करना हम सबकी जिम्मेदारी है।कार्यक्रम का प्रभावी संचालन डॉ. जाकिर उद्दीन अहिंगर ने किया ’ कार्यक्रम के अंत में डॉ. नैना तिवारी ने सभी अतिथियों एवं वक्ताओं का आभार व्यक्त किया ’ इसी क्रम में डॉ प्रज्ञा शर्मा ने बाल विवाह के विरुद्ध जन जागरूकता के लिए शपथ ग्रहण करवाई ’ तथा बाल विवाह निषेध विषय पर कई प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के माध्यम से आयोजित की गई ’ इस अवसर पर डॉ. प्रभाकर मिश्रा, डॉ. राजेश कुमार माहौर, डॉ. घनश्याम सिंह, श्री राम हरसोरा, श्रीमती हूमेरा खान सहित महाविद्यालय का स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment