कुएं में गिरी श्रद्धालुओं की कार, 4 की मौत

धार्मिक यात्रा से चित्रकूट लौट रहे थे 7 लोग, छिंदवाड़ा में टायर फटने से हादसा

ब्रह्मास्त्र छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा में श्रद्धालुओं से भरी एक कार बेकाबू होकर बिना मुंडेर के कुएं में गिर गई। हादसे में कार सवार 7 लोगों में से 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया, तीनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। चौथे शख्स का शव शनिवार सुबह सवा 5 बजे के आसपास बरामद कर लिया गया।

हादसा शुक्रवार शाम 6 बजे छिंदवाड़ा- बैतूल स्टेट हाईवे पर टेमनी खुर्द के पास हुआ। कार सवार लोग धार्मिक अनुष्ठान के लिए यात्रा पर निकले थे। बैतूल के बालाजीपुरम धाम में दर्शन के बाद चित्रकूट लौट रहे थे।
इस दौरान कार का टायर फटने से वह बेकाबू हो गई। हाईवे किनारे बने एक कुएं में गिर गई। सूचना मिलने पर सांवरी चौकी प्रभारी मुकेश द्विवेदी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू किया। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर तक जाम की स्थिति भी बनी रही।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment