मिली जानकारी के अनुसार फरार नाबालिगों में एक की उम्र 13 वर्ष और दूसरे की उम्र 15 वर्ष है। इनमें से एक बच्चा करीब तीन माह पहले बालगृह में आया था, जबकि दूसरा लगभग एक वर्ष से वहीं रह रहा था। बताया जा रहा है कि पहले एक नाबालिग ने वाशरूम जाने की बात कहकर अंदर प्रवेश किया और वहां लगी ग्रिल तोड़कर फरार हो गया। कुछ देर बाद दूसरा नाबालिग भी वाशरूम गया और वापस नहीं लौटा।
पुलिस ने शुरू की जांच-बालगृह में बच्चों की गिनती की गई तो दो नाबालिग गायब पाए गए। इसके बाद तत्काल नागझिरी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के इलाकों और संभावित ठिकानों पर तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बार सरकारी बालगृह से बच्चे फरार हो चुके हैं, जिससे बालगृह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।