शिप्रा किनारे ब्रिज के नीचे मिली प्रेमी युगल की लाश -बाइक खड़ी कर लगाई थी छलांग, खाचरोद पुलिस पहुंची उज्जैन

 

उज्जैन। देवास-बदनावर बायपास मार्ग तपोभूमि- चंदेसरी के बीच शिप्रा किनारे बीच के नीचे युवक-युवती की लाश बुधवार सुबह कुछ लोगों ने देखी तो पुलिस को सूचना दी। दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक युवक-युवती खाचरोद के ग्राम चापाखेड़ा में रहने वाले प्रेमी युगल होना सामने आए। दोनों की गुमशुदगी खाचरोद में दर्ज थी।
नानाखेड़ा थाना एसआई सुरेश कलेश ने बताया कि सुबह 8:30 के लगभग बायपास मार्ग पर शिप्रा नदी किनारे ब्रिज के नीचे युवक-युवती की लाश पड़ी होने की सूचना कुछ लोगों द्वारा दी गई थी। मौके पर नानाखेड़ा के साथ नागझरी थाना पुलिस पहुंची थी। जांच में घटनास्थल नानाखेड़ा का होना सामने आया। विवेचना शुरू करने पर ब्रिज के ऊपर बाइक खड़ी मिली। जिसका नंबर एमपी 13 झेड पी 3748 था। जिसकी डिक्की में जहरीला पदार्थ रखा था। ब्रिज के नीचे से दोनों के शव बरामद किए गए वहां भी जहरीला पदार्थ मिलना सामने आया। प्रथम दृष्टि में मामला प्रेम प्रसंग का साबित हो रहा था। बाइक नंबर से दोनों की पहचान के प्रयास शुरू किए गए। कुछ देर में ही सामने आया कि दोनों खाचरोद के ग्राम चापाखेड़ा के रहने वाले हैं। युवक का नाम अर्जुन पिता कचरूलाल बोड़ाना 21 साल और युवती 16 वर्षीय किशोरी है। खाचरोद पुलिस से संपर्क करने पर पता चला कि दोनों के परिजनों ने मंगलवार देर शाम उनके लापता होने की शिकायत की थी। नाबालिग किशोरी के मामले में अपहरण और युवक के मामले में गुमशुदगी दर्ज की गई है। दोनों के शव मिलने की सूचना दी गई। दोपहर में खाचरोद एसडीओपी आकांक्षा बिछोटे, थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया, एसआई सुधीर शर्मा दोनों के परिजनों को लेकर उज्जैन पहुंचे। इस दौरान सामने आया कि दोनों के घर एक ही गांव में कुछ दूरी पर आमने-सामने है। मंगलवार दोपहर दोनों लापता हुए थे। देर शाम परिजनों ने उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। एसआई कलेश के अनुसार मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए हैं। दोनों की बॉडी खाचरोद ले जा गई है। प्रारंभिक जांच में ब्रिज से कूदने पर सिर और शरीर में चोट लगने से मौत होना सामने आया है। ब्रिज पर मिली बाइक मृतक अर्जुन के भाई के नाम रजिस्टर्ड है।
चार भाई बहनों में सबसे बड़ी थी किशोरी
खाचरोद से मृतक किशोरी के मामा और रिश्तेदार उज्जैन पहुंचे थे। मामा ने बताया कि भांजी के पिता का निधन हो चुका है। तीन बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी थी। मामा का कहना था कि घर से लापता होने के बाद जानकारी सामने आई थी कि वह रुपए लेकर गई है, लेकिन पुलिस ने रुपए मिलने की बात से इनकार किया है। युवक अर्जुन के पिता और कुछ रिश्तेदार उज्जैन पहुंचे थे। पिता बुजुर्ग होने के साथ सुनने में असमर्थ थे। अर्जुन का एक भाई और है। किशोरी के परिजनों का कहना था कि उन्हें पता नहीं था कि उसका अर्जुन से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों के लापता होने पर ही जानकारी सामने आई।
बनाई थी रील, निनोरा तक लोकेशन
बताया जा रहा है कि दोनों ने ब्रिज से छलांग लगाने से पहले मोबाइल पर रील बनाई थी। जिस युवक ने अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर डाला था। जिसमें मिस यू और रोने वाली इमोजी लगाकर रंग बैनर था जब तू करीब था हमारी अधूरी कहानी गाना जोड़ा गया था। वही खाचरोद थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों के लापता होने पर देर शाम उनकी लोकेशन ट्रेस की गई थी जो इंदौर रोड निनोरा तक की होना सामने आई थी। उनकी तलाश में एक टीम भी रवाना की गई थी, लेकिन आगे की लोकेशन नहीं मिल पाई थी।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment