शुजालपुर। आचार्य श्री विद्यासागर महाराज साहब की द्वितीय समाधि स्मृति दिवस मुनि श्री 108 संस्कार सागर महाराज साहब एवं कमल सागर महाराज के सानिध्य में बड़े धूमधाम से शुजालपुर दिगंबर जैन समाज ने मनाया। एटीएम चौराहे पर एक धर्म सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग ब्रज नगर मंदिर से एवं रेवा ड्रीम्स मंदिर फ्र ीगंज से रैली के रूप में मुनि श्री 108 संस्कार सागर के सानिध्य में नगर के प्रमुख मार्ग से होती हुई विद्या वाटिका, जैन मंदिर के दर्शन करते हुए एटीएम चौराहे पर पहुंचे। वहां पर आचार्यश्री के चित्र का आनावरण कर दीप प्रज्वलित कर धर्म सभा का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाजजनों ने आचार्य श्री को भावपूर्ण कृतज्ञांजलि दी। इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने अपने-अपने उद्बोधन रखें उसमें आचार्य श्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपनी बात रखी। वक्ताओं में स्वागत ट्रस्ट के अध्यक्ष सचिन जैन, राजेंद्र राज, आलोक खन्ना, देवेंद्र तिवारी, रचना नीरज जैन, राजेंद्र जैन शुजालपुर सिटी ने अपनी बात रखी। संचालन ट्रस्ट मंत्री सुनील जैन व आभार योगेन्द्र जैन ने माना।
महाराजश्री का स्मृति दिवस जैन समाज ने मनाया आचार्यश्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए