मंदसौर।मंदसौर के थाना दलौदा क्षेत्र में कानून को खुलेआम चुनौती देते हुए नाबालिग युवक थार फोर व्हीलर, ट्रैक्टर और बुलेट बाइक से खतरनाक स्टंट कर रहे थे। रहवासी इलाके में किए जा रहे इन जानलेवा करतबों से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन समय रहते पुलिस की कार्रवाई ने अनहोनी को टाल दिया।शनिवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक दलौदा में सड़कों पर थार, ट्रैक्टर और बुलेट से स्टंटबाजी कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए रील बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्टंट के दौरान ही युवाओं को चिह्नित कर दबोच लिया।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 ट्रैक्टर, 1 थार फोर व्हीलर, 3 बुलेट बाइक को जब्त किया। सभी वाहन यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए, जिस पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई।
नाबालिग निकले युवक, परिजन तलब- जांच में सामने आया कि स्टंट करने वाले युवक नाबालिग हैं। पुलिस ने तत्काल उनके परिजनों को थाना बुलाया और बच्चों को वाहन सौंपने पर कड़ी फटकार लगाई। परिजनों को भविष्य में इस तरह की लापरवाही न करने की सख्त समझाइश दी गई।पुलिस ने युवाओं को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि भविष्य में दोबारा इस तरह के खतरनाक स्टंट करते पाए गए तो उनके खिलाफ और भी कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।