ब्रह्मास्त्र इंदौर
शहर के बीच सरवटे बस स्टैंड से लगी जमीन पर चल रहे क्रिश्चियन कॉलेज की लीज निरस्ती के बाद जिला प्रशासन बुधवार को उसका औपचारिक कब्जा लेगा। कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा कि एसडीएम को इस संबंध में निर्देशित कर दिया है। हालांकि मंगलवार को इसी मामले में संभागायुक्त कार्यालय से अपर आयुक्त राजस्व द्वारा जारी एक पुराने स्टे आॅर्डर को लेकर गफलत हुई।
अपर कलेक्टर द्वारा जारी आॅर्डर में कहा गया कि आवेदक ने जो तर्क दिए हैं और जो आदेश हुआ है, वह प्राकृतिक न्याय सिद्धांतों के खिलाफ है। संस्था को प्रस्तुत तर्कों पर प्रतिपरीक्षण का अधिकार है। इसलिए आवेदक द्वारा लगाए गए स्टे आवेदन पर यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए जाते हैं। हालांकि शाम को ही इस आदेश को लेकर संभागायुक्त कार्यालय ने स्पष्ट किया कि अपर कलेक्टर का आदेश कलेक्टर द्वारा 26 दिसंबर को जारी प्रतिपरीक्षण के लिए दी गई अनुमति को अस्वीकार करने को लेकर था। इस मामले का ही निगरानी केस अपर आयुक्त कोर्ट में चल रहा था। चूंकि अब कलेक्टर द्वारा 12 जनवरी को जारी लीज निरस्ती का आदेश हो चुका है और इसकी जानकारी मंगलवार को ही मिली, इसलिए अपर आयुक्त कोर्ट में चल रहा केस भी समाप्त कर दिया है।