नई दिल्ली-भारत में ईरान के राजदूत अब्दुल मजीद हकीम इलाही ने परमाणु हथियारों को हराम बताया है। न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में इलाही ने कहा कि ईरान कभी भी ये हथियार नहीं बनाएगा। उनका देश परमाणु ऊर्जा का इस्तेमाल मानवीय जरूरतों के लिए करना चाहता है।इलाही ने कहा कि ईरान पर दोहरे मानदंड अपनाए जा रहे हैं। कुछ अंतरराष्ट्रीय संगठन ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर कड़ी निगरानी रखते हैं और उस पर प्रतिबंध लगाते हैं। जबकि कुछ देश ऐसे हैं, जिनके पास परमाणु हथियार हैं, वे उनका इस्तेमाल भी करते हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती।ईरान काफी समय से अपने न्यूक्लियर प्रोग्राम और मानवाधिकार से जुड़े मुद्दों को लेकर कई प्रतिबंधों का सामना कर रहा है, जिनमें अमेरिका के प्रतिबंध भी शामिल हैं। जून में अमेरिका ने ‘ऑपरेशन मिडनाइट हैमर’ के तहत ईरान के तीन न्यक्लियर इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमले किए। यह कार्रवाई इजरायल-ईरान संघर्ष से बीच हुई, जो बाद में सीजफायर के साथ खत्म हुआ।
ईरानी राजदूत ने परमाणु हथियार को हराम बताया, कहा- न्यूक्लियर एनर्जी का इस्तेमाल मानवीय जरूरत के लिए करेंगे