– उज्जैन। देवास-बदनावर बायपास मार्ग तपोभूमि- चंदेसरी के बीच शिप्रा किनारे बीच के नीचे युवक-युवती की लाश बुधवार सुबह कुछ लोगों ने देखी तो पुलिस को सूचना दी। दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक युवक-युवती खाचरोद के ग्राम चापाखेड़ा में रहने वाले प्रेमी युगल होना सामने आए। दोनों की गुमशुदगी खाचरोद में दर्ज थी। नानाखेड़ा थाना एसआई सुरेश कलेश ने बताया कि सुबह 8:30 के लगभग बायपास मार्ग पर शिप्रा नदी किनारे ब्रिज के नीचे युवक-युवती की लाश पड़ी होने की सूचना कुछ लोगों द्वारा दी गई…
Read More