48 रूपए  में अस्पताल में मरीजों को देना है दिन भर का भोजन अधजली अध सिकी रोटी,स्वच्छता का अभाव सामने आया -ठेकेदार फर्म 48 रूपए में से भी बचत की जुगाड में नहीं कर रही नियमों का पालन

उज्जैन। सरकार प्रति दिन प्रति मरीज के भोजन पर 48 रुपए खर्च करती है। उज्जैन अस्पताल में इस योजना के तहत अधजली अध सिकी रोटी एवं फूड सेफ्टी नियमों को ताक पर रखकर मरीजों को भोजन परोसा जा रहा था। किचन में साफ सफाई का पूरी तरह अभाव था। फूड सेफ्टी विभाग ने सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। रविवार को हुई जांच की खास बात यह सामने आ रही है कि यह रूटीन प्रक्रिया के तहत की गई जांच के दौरान सामने आया है। इससे भी खास बात…

Read More