उज्जैन। सुप्रसिद्ध युवा भजन गायिका मैथिली ठाकुर भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव के अंतर्गत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम मे अपनी प्रस्तुति देने शहर मे आई। दैनिक अवंतिका के संवाददाता पं राहुल शुक्ल ने उनसे उनके विचार जानने के प्रयास किए।अपने विचार साझा करते हुए युवा गायिका ने बताया कि बाबा महाकाल की इस पावन नगरी मे वे चौथी बार आई हैं। वे इसे अपना सौभाग्य मान रही हैं कि बाबा उन्हे बार बार दर्शन हेतु बुला लेते हैं। यहां के लोगो के प्यार को वे कभी भूल नही सकती। उज्जैन शहरवासी…
Read More