खनन माफियाओं पर सेटेलाईट की नजर भी कमजोर हुई कार्रवाई बाद में,खनन माफियाओं तक खबर पहले -जिला मुख्यालय पर रेत उपलब्ध नहीं तहसीलों में पहुंच रही

उज्जैन। सेटेलाइट से रेत माफियाओं पर निगाह रखने की योजना की हालत यह है कि इसमें सेटेलाईट की नजर भी कमजोर पड गई है। कार्रवाई बाद में हो रही है और खनन माफियाओं तक खबर पहले पहुंच रही है। जिला मुख्यालय पर निर्माण के कामों में पत्थर की चूरी का उपयोग हो रहा है और तहसीलों में रेत सुलभ उपलब्ध है। । सेटेलाईट की व्यवस्था के हाल यह हैं कि प्रदेश के मुख्यालय से इसकी पूरी मानिटरिंग की जा रही है। इसके बाद भी खनन माफियाओं पर नियंत्रण करने में…

Read More