ई केवायसी में आया पेंच,मशीन में इंट्री गायब,नाम उडने की शिकायत, मशीन इंट्री नहीं बता रही दुकान संचालक एवं उपभोक्ताओं के बीच तनाव -5 साल तक के बच्चों का मामला उलझा हुआ , पोर्टल पर भी आ रही खासी परेशानी

    उज्जैन। खाद्यान्न वितरण के लिए उपभोक्ता दुकानों पर अब दुकान संचालक एवं उपभोक्ता के बीच तनाव के हाल बनने लगे हैं। अबकी बार 15 जून ईकेवायसी के लिए अंतिम तारीख तय की गई है। पांच साल तक के बच्चों की ई केवायसी को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। जिसके कारण बच्चों के नाम का राशन ही दुकानों तक नहीं पहुंच पाया। वहीं बुजुर्गो के फिंगर प्रिंट सहित अन्य समस्या के कारण ई केवायसी नहीं हो पाई। जिससे उन्हें भी राशन से वंचित रहना होगा। मसला ई केवायसी…

Read More