महिदपुर के युवको ने चुराई थी 10 लाख की ट्रेक्टर-ट्राली -18 दिन बाद हिरासत में आये, आज खुलासा करेगी पुलिस

उज्जैन। बाफना पार्क कालोनी से चोरी हुई ट्रेक्टर-ट्राली महिदपुर के रहने वाले 2 युवको ने चोरी की थी। 18 दिन की तलाश के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। दोनों उज्जैन में किराये का मकान लेकर निवास करते है। चिमनगंज थाना क्षेत्र की बाफना पार्क कालोनी से 14-15 जून की रात 10 लाख कीमत की ट्रेक्टर-ट्राली चोरी हो गई थी। मामले की शिकायत ग्राम कालूहेड़ा में रहने वाले महेश परमार ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई और बताया कि ट्रेक्टर-ट्राली उसकी बहन के घर से चोरी हुई है। थाना…

Read More