दैनिक अवंतिका उज्जैन। उज्जैन में गुरुवार को ऐसा लगा कि सिंहस्थ 2028 का आगाज हो गया। वहीं अखाड़े, वहीं साधु-संत और पेशवाई के साथ नहान का नजारा दिखाई दिया। दरअसल गंगा दशहरा पर यह सालाना आयोजन जूना अखाड़ा और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की अगुवाई में नीलगंगा स्थित पड़ाव स्थल पर रखा गया था। पेशवाई में रथ, घोड़े, बैंड, ढोल, कड़ाबिन के साथ नागा साधु आगे हाथों में शस्त्र व ध्वज लिए पैदल चल रहे थे। विभिन्न मार्गों से होकर पेशवाई नीलगंगा सरोवर पहुंची जहां पूजन-अर्चन के बाद संतों ने …
Read More