नवागत पुलिस अधीक्षक का स्वागत

 

सिवनी यशो । म.प्र. सहकारी समिति महासंघ जिला सिवनी के पदाधिकारियों ने जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता (District Superintendent of Police Sunil Kumar Mehta) का पुष्पगुच्छ देकर आत्मीय स्वागत किया गया संघ के पदाधिकारी जोगेश ठाकुर द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि इस अवसर पर समिति कर्मचारियों से कलेक्टर द्वारा जिले में संचालित पैक्स समितियों सहित वर्तमान में खाद बीज की उपलब्धता एवं वितरण को लेकर चर्चा कर स्थिति का जायजा लिया गया प्रतिनिधिमंडल में म.प्र. सहकारी समिति महासंघ के जिलाध्यक्ष वंशीलाल ठाकुर, संतकुमार राजपूत, जोगेश ठाकुर, प्रदीप कुमार शर्मा, गणेश सिंगौर, सुदामा प्रसाद भारद्वाज, मनोरंजन सूर्यवंशी, विमलेश बघेल, एस. के. झारिया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Author: Dainik Awantika