एसपी ने किया बिरलाग्राम थाना प्रभारी को निलंबित

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। कार्य में रूचि नहीं लेने और शोकाज नोटिज का समयावधि में उत्तर नहीं देने पर बिरलाग्राम थाना प्रभारी को मंगलवार शाम एसपी प्रदीप शर्मा ने निलंबित कर दिया। थाना प्रभारी को पूर्व में कार्य के लिये मार्गदर्शन देने के साथ समझाईश दी गई थी।
बताया जा रहा है कि 2 जून को एसपी प्रदीप शर्मा ने अपराधों की समीक्षा बैठक ली थी। जिसमें थाना प्रभारियों को लंबित अपराध, मर्ग, गुम व्यक्ति, चालान, शिकायत और समंस वारंट का निराकरण करने के निर्देश जारी किये गये थे। समीक्षा के दौरान बिरलाग्राम थाना प्रभारी दिनबंधु सिंह तोमर की कार्यशैली संतोषजनक नहीं पाई गई थी। उन्हे आदेशित किया गया था कि वह मार्गदर्शन ले और कार्य को पूरा करे। लेकिन थाना प्रभारी ने कार्यो को पूरा करने में रूचि नहीं दिखाई। उन्होने एसपी कार्यालय की ओर से शोकाज नोटिस जारी किया गया, जिसका उत्तर भी उनकी ओर से नहीं दिया गया। थाना प्रभारी को सुधार का पर्याप्त अवसर मिलने पर भी आचरण में सुधान नहीं आने के चलते एसपी ने तत्काल प्रभाव ने निलंबित करने के आदेश जारी कर दिये। एसपी ने आदेश दिये है कि भविष्य में भी अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता की तो उन्हे निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी।