11 घंटे तक धधकी पीथमपुर पाइप फैक्ट्री

प्लास्टिक पाइप से भड़की लपटें 20 से ज्यादा दमकलों ने पाया काबू

दैनिक अवन्तिका पीथमपुर

धार के पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया की एक पाइप फैक्ट्री में लगी आग पर 11 घंटे बाद काबू पा लिया गया। सेक्टर तीन स्थित सिग्नेट पीवीसी फैक्ट्री में मंगलवार सुबह 7 बजे आग लग गई थी। फैक्ट्री में बड़ी संख्या में प्लास्टिक पाइप रखे थे, इसलिए आग तेजी से भड़क गई। इसका धुआं करीब 10 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था।
पीथमपुर, इंदौर, धार और बदनावर की 20 से ज्यादा दमकलें आग पर काबू पाने में लगे रहे। 20 से ज्यादा पानी के टैंकर भी बुलवाए गए। आग पर काबू पाने के लिए पहले पानी और फोम का इस्तेमाल किया गया। जब आग फैलने से नहीं रुकी तो 25 से ज्यादा डंपर से रेत और मिट्?टी बुलाई गई। इसके बाद इनसे दीवार बनाकर आग को फैलने से रोका। शाम को कंपनी के पीछे के हिस्से की बाउंड्रीवॉल को तोड़ दिया गया। यहां से फायर ब्रिगेड ने अंदर जाकर आग बुझाई।