मप्र के कई जिलों में बारिश-ओले का अलर्ट

दैनिक अवन्तिका भोपाल

केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना समेत देश के कई राज्यों में मानसून पहुंच चुका है। मध्यप्रदेश में यह 17-18 जून तक एंटर हो सकता है। इससे पहले प्रदेश में प्री-मानसून एक्टिविटी चल रही है। धार में मंगलवार शाम को गरज-चमक के साथ बारिश हुई।

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में आंधी, बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार- रतलाम के धोलावाड़, झाबुआ, आगर, दक्षिण-पूर्व बैतूल, धार के मांडू, अलीराजपुर, बड़वानी के बावनगजा, बुरहानपुर, दक्षिण छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्ना में आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि होने और 60 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है। यहां बारिश भी हो सकती है।