ग्राम सालाखेड़ी में जन सहयोग श्रमदान सफाई कार्य किया

तराना। मध्य प्रदेश शासन के निदेर्शानुसार जल स्रोतों तथा नदी तालाबों को बावड़ियों तथा अन्य जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु 5 जून से 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है।जिसके अंतर्गत तराना क्षेत्र में विभिन्न ग्रामों में जल स्रोतों का संरक्षण एवं पुनर्जीवन का कार्य किया जा रहा है। ग्राम सालाखेड़ी में जन सहयोग/श्रमदान सफाई कार्य किया।जल स्रोतों की सफाई के साथ-साथ ही वर्षााकॉल से पूर्व तराना जनपद के समस्त ग्रामो मे स्थानीय जन प्रतिनिधियो एवम ग्रामीण जनो के द्वारा श्रमदान कर ग्राम के बड़े नाले एवं नालियों की सफाई का कार्य किया जा रहा हे। ताकि बारिश के समय जल भराव की स्थिति उत्पन्न ना हो, तथा वर्षा काल मे ग्राम के निवासियों को परेशानी का सामना न करना पड़े बीमारियो से बचाव हो सके।श्रमदान के माध्यम से ग्रामों की समस्त नालियों एवं बड़े नालों का साफ सफाई कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें।