होटल में काम करने वाले युवक ने चोरी किया था मोबाइल -2 दिन बाद जीआरपी ने स्टेशन परिसर से पकड़ा

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। रेलवे स्टेशन अवंतिका परिसर से 2 दिन पहले चोरी हुआ 35 हजार का मोबाइल होटल में काम करने वाले युवक ने चोरी किया था। जीआरपी ने उसे 2 दिन बाद रेलवे स्टेशन परिसर से ही गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद कर लिया।
महिदपुर की पटवारी कालोनी में रहने वाला चंद्रशेखर पिता जयसिंह 8 जून की रात भोपाल जाने के लिये रेलवे स्टेशन पहुंचा था। ट्रेन देर रात होने पर वह प्लेटफार्म 1 के बाहर बनी अवंतिका होटल परिसर में ही सो गया। उसी बीच अज्ञात बदमाश उसका 35 हजार कीमत का मोबाइल चोरी कर भाग निकला। ट्रेन आने से पहले चंद्रशेखर नींद से जागा तो उसे मोबाइल नहीं मिला। रात में ही उसने जीआरपी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। दूसरे दिन जीआरपी ने अवंतिका होटल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे। जिसमें मोबाइल चोरी करता युवक दिखाई दिया। जिसकी तलाश शुरू की गई, इस बीच सोमवार सुबह कैमरों से नजर रख रही जीआरपी को उक्त युवक रेलवे स्टेशन परिसर में ही दिखाई दे गया। जवान तत्काल पहुंचे और उसे हिरासत में लिया। जिससे पूछताछ कर मोबाइल बरामद कर लिया गया। टीआई मोतीराम चौधरी ने बताया कि मोबाइल चोरी करने वाला युवक भरत पिता पूरालाल मालवीय निवासी वीर सावरकर प्याऊ भैरवगढ़ मार्ग का रहने वाला है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनिमय के प्रकरण दर्ज होना सामने आये है। वह रेलवे स्टेशन के बाहर एक होटल में काम करता था।