लोहे का दरवाजा काटकर 21 बच्चियों को किया रेस्क्यू

नई दिल्ली। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और दिल्ली पुलिस ने एक आॅपरेशन चलाकर 21 नाबालिग लड़कियों को बचाया है। बच्चों को जिस जगह पर रखा गया था वहां से दवाइयां, प्रेगनेंसी किट, दस्तावेज और 10 लाख रुपए बरामद हुए हैं। जिन्हें पुलिस ने जांच के लिए जब्त किया है। बाल संरक्षण आयोग और दिल्ली पुलिस ने यह आॅपरेशन बचपन बचाओ आंदोलन नामक संस्था के साथ मिलकर चलाया है। इस आॅपरेशन के लिए बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एलजी आॅफिस को हस्तक्षेप करने के लिए कहा गया था। ताकि आवश्यक कार्रवाई करके इन नाबालिगों बच्चियों को बचाया जा सके।