इंदौर के बदमाशों ने चुराई थी निगमकर्मी की बाइक -पूछताछ में 2 अन्य वारदातों का हुआ खुलासा

उज्जैन। हनुमान प्रसाद पेट्रोल पंप के पास से चोरी हुई निगमकर्मी की बाइक इंदौर के 2 बदमाशों ने चोरी की थी। पुलिस ने हीरामिल की चाल से एक बदमाश को चुराई बाइक पर घूमते पकड़ा गया। पुलिस ने उसके साथी को गिरफ्तार किया तो 2 अन्य वाहन चोरी का भी खुलासा हो गया। देवासगेट थाना एएसआई रामेश्वर धानुक ने बताया कि 21 मई को फ्रीगंज ब्रिज के पास हनुमान प्रसाद पेट्रोल पंप के सामने से नगर निगम कर्मी मुस्ताक खान निवासी मंगल कालोनी की बाइक क्रमांक एमपी 13 ईवी 6066 चोरी हो गई थी। मामले में प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की गई। मुखबीर तंत्र को अलर्ट किया गया। 10 दिन बाद खबर मिली कि चोरी की बाइक के साथ एक युवक घूम रहा है, जो हीरामिल की चाल क्षेत्र में दिखाई दिया है। युवक की तलाश में शुरू करने पर तालाब के पास से युवक को पकड़ लिया गया। जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सादिक पिता अब्दुल अली निवासी मेवाती मोहल्ला इंदौर होना बताया। बाइक साथी रेहान उर्फ रिहान पिता रफीक मेव निवासी एमजीरोड इंदौर के साथ मिलकर चोरी करना बताया। पुलिस ने सादिक को रिमांड पर लिया और साथी की तलाश में इंदौर पहुंची। जहां से रेहान को गिरफ्तार किया गया। दोनों से अन्य वाहन चोरी के मामलोंं पूछताछ करने पर सामने आया कि एक माह पहले माधव कॉलेज  परिसर के पार्किंग से एक्टिवा क्रमांक एमपी 13 ईटी 5211 और छत्री चौक क्षेत्र से बाइक क्रमांक एमपी 13 एफपी 1985 चोरी की थी। उनकी निशानदेही पर दोनों वाहन भी जप्त किये गये। एएसआई धानुक ने बताया कि माधव कालेज से चोरी हुई एक्टिवा प्रोफेसर अब्दुल वाहिद खान की थी, जिन्होने मामले की शिकायत थाने पर दर्ज कराई थी। रिमांड खत्म होने पर दोनों को न्यायालय में पेश किया। जहां खाराकुआ पुलिस ने रेहान को छत्रीचौक से बाइक चुराने के मामले में पूछताछ के लिये प्रोटेक्शन रिमांड पर लिया है।